पोखरिया में तनाव
चाईबासा : तांतनगर के बड़ा पोखरिया, छोटा पोखरिया तथा खास पोखरिया में धारा 144 लगा दी गयी है. मंगलवार को सवारी बैठाने के सवाल पर इन गांवों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था. प्रशासन को सूचना मिली है कि दोनों गुटों के लोग महासभा का आयोजन करने वाले हैं.
महासभा का आयोजन होने से विधि–व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न होने की आशंका को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. प्रभारी अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि यह आदेश 31 अक्तूबर से अगले आदेश तक उक्त तीनों गांवों में लागू रहेगी. उधर तांतनगर और मंझारी पुलिस गांव में कैंप कर स्थिति पर नजर रख रही है.
पुलिस ने दोनों ओर से 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक दुलार साहु ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.