Advertisement
शिक्षा के लिए मिलकर करेंगे प्रयास
जगन्नाथपुर : इंटर कालेज कोटगढ़ के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों, मुंडा मानकियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अब तक के प्रगति की समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता कोटगढ पंचायत के मुखिया रमेश चंद्र तिरिया ने की. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय मानकी निरंजन बोबोंगा ने कहा कि इंटर […]
जगन्नाथपुर : इंटर कालेज कोटगढ़ के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों, मुंडा मानकियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अब तक के प्रगति की समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता कोटगढ पंचायत के मुखिया रमेश चंद्र तिरिया ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय मानकी निरंजन बोबोंगा ने कहा कि इंटर कॉलेज का पोषक क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में तो अत्यंत पिछडा है साथ ही यह एक नक्सल प्रभावित इलाका भी है. क्षेत्र के अधिकांश बच्चे मैट्रिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु दूरी अधिक होने के कारण काॅलेज नहीं जाते हैं.
वर्तमान में यहां तीनों संकायों में कुल 192 विधार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन यह संस्थान कंपनी तथा प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. बैठक को मुंडा डेवरा बालमुचू,मुखिया रानी तिरिया,आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिरिया,आदिवासी हो समाज महासभा के उपाध्यक्ष भूषण लागुरी जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पूर्ति, सुरेश पूिर्त,मुंडा मदन केडाई आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर गोपीनाथ गोप,कैरा लागुरी,जयदेव गोप,रीना गोप,भामा गोप,बबीता नायक,संदीप दास,संजय सांडिल,मीना केडाई,रीना सांडिल,मो यासीन,मो इरफान एवं रमेश्वर कुजूर उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement