27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक दें कार्ड, नहीं तो भूख हड़ताल

बंदगांव : कराईकेला थाना क्षेत्र कारोडीह,रायबेड़ा व जोनुआ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम मुंडा रामराय बोदरा की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में श्री बोदरा ने कहा की कारोडीह तथा रायबेडा में ग्रामीणों का एक भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जबकि पूर्व में यहां करीब 300 लोगों का राशन कार्ड था. […]

बंदगांव : कराईकेला थाना क्षेत्र कारोडीह,रायबेड़ा व जोनुआ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम मुंडा रामराय बोदरा की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में श्री बोदरा ने कहा की कारोडीह तथा रायबेडा में ग्रामीणों का एक भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जबकि पूर्व में यहां करीब 300 लोगों का राशन कार्ड था. अगर सरकार 25 अक्तूबर तक सभी लोगों का राशन कार्ड नहीं मिलता है, तो ग्रामीण राशन कार्ड के लिए भूख हड़ताल व सड़क जाम करेंगे. श्री मुंडा ने कहा की जब तक नया राशन कार्ड नहीं बन जाता है
तब तक पुराना राशन कार्ड पर ही लोगो को राशन दिया जाय.यह नक्सल तथा आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण सरकार को अभिलंब सभी लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करना चाहिए. जोनुआ में मारकुश बोदरा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ण्बैठक में ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग किया की दुर्गा पूजा,दीवाली तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए पूर्व में उपलब्ध राशन कार्ड में ही कार्डधारी को राशन दिया जाये. श्री बोदरा ने कहा की इस वर्ष सुखाड की स्थिति को देखते हुए सरकार पुराना राशन कार्ड को मान्यता दे.
जिसके लिए 18 अक्तूबर को जिला प्रशासन के नाम बीडीओ एवं एसडीओ को मांग सौंपा जायेगा. मौके पर लाल सिंह बोदरा,मधु सरदार, थॉमस बोदरा, बीरबल बोदरा, लाल चंद बोदरा,उमेश होनाहागा, हरी खांडायीत, बुका सरदार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें