Advertisement
24 घंटे में सुधारें बिजली : विधायक
आसमान से बरस रही आग, बिजली कट से बेदम लोग मौसम का मिजाज एक बार चढ़ा हुआ है. बीते चार दिनों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. मंगलवार को पारा 43.1 डिग्री पर था. प्रचंड धूप के साथ गर्म हवाएं चल रही है. चार दिन पूर्व अधिकतम तापमान जहां 37.0 डिग्री सेल्सियस […]
आसमान से बरस रही आग, बिजली कट से बेदम लोग
मौसम का मिजाज एक बार चढ़ा हुआ है. बीते चार दिनों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. मंगलवार को पारा 43.1 डिग्री पर था. प्रचंड धूप के साथ गर्म हवाएं चल रही है.
चार दिन पूर्व अधिकतम तापमान जहां 37.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार सूर्यदेव कर्क रेखा पर पहुंच गये हैं और किरणों लंबवत पड़ रही हैं. चूंकि, कर्क रेखा झारखंड के बीच, रांची से होकर गुजरती है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली हवाएं राज्य में सीधे प्रवेश कर रही हैं. इससे तापमान में अचानक वृद्धि हुई है, अगले दो दिन तक तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. अनुमान है कि तब तापमान 45.0 डिग्री तक पहुंच सकता है.
चाईबासा : मंलवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज विधायक दीपक बिरुवा सीधे विद्युत कार्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता से कहा कि यदि एक दिन में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो लोग विद्युत कार्यालय पहुंच कर धरना-प्रदर्शन पर उतर आयेंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की होगी.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अनुशंसा किया गया ट्रांसफॉर्मर यहां के पदाधिकारी नहीं लगाते है. लेकिन किसी अन्य की अनुशंसा पर काम हो रहा है. सरकारी पदाधिकारी राजनीतिक कर रहे है जो गलत है. यहां के विधायक होने के नाते मेरा फर्ज है कि लोगों की समस्याओं को दूर करु.
लेकिन पदाधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आये है. उन्होंने मंगलवार शाम तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो बुधवार को दो हजार की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच कर पदाधिकारियों का घेराव करेंगे. कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार शाम तक बिजली-व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement