पंड्राशाली के पास कार पुलिया से टकरायी, बड़ाजामदा से रांची मायके जा रही थी रानू
चाईबासा : बड़ाजामदा स्थित ससुराल से बहन रानू वर्मा (22) को विदा करा कर मायके रांची ले जा रहे भाई रिकी वर्मा (26) की सोमवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल बहन रानू जिंदगी व मौत से जूझ रही है.
उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है. दुर्घटना में रानू की मां अनिता देवी (42), दो बेटियां वाणी व कुहु तथा चचेरा भाई मनोज वर्मा भी जख्मी है. इनका इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना पंड्राशाली थाना क्षेत्र के आचु के समीप तब हुई, जब तेज रफ्तार आइ-टेन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पुलिया से टकरा गयी. गाड़ी रानू का चचेरा भाई मनोज वर्मा चला रहा था.
पुलिस के अनुसार रांची मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी बैंककर्मी (पंजाब नेशनल बैंक, अरगोड़ा शाखा) बजरंग लाल वर्मा की पत्नी अनिता देवी अपने बेटे रिकी वर्मा व भतीजे मनोज वर्मा को लेकर बड़ाजामदा स्थित अपनी बेटी रानू के ससुराल आयी थी. यहां से सभी लोग दोपहर दो बजे हरे रंग की आइ-टेन कार से रांची के लिए रवाना हुए. कार मनोज वर्मा चला रहा था.
पंड्राशाली थाने क्षेत्र के आचु के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पुलिया से टकरा कर दुर्घटना में मनोज कार से छिटक कर बाहर जा गिरा, जिससे उसका बाया पैर टूट गया.
घायलों को पुलिस ने चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां गर्दन में आये गहरे घाव के कारण इलाज के क्रम में रिकी वर्मा की मौत हो गयी. दुर्घटना में रानू को सिर पर भी गंभीर चोट आयी है व उसका पैर टूट गया है. अनिता देवी को भी सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आयी है.
दुर्घटना में रानू की बेटी वाणी का बायां पैर टूट गया है, जबकि कुहु को भी चोट आयी है. घायलों को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की स्कॉर्ट पार्टी हेल्प लाइन एंबुलेंस के जरिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया.