चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज
चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रविवार को होने वाले चुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार सुबह आठ बजे से रविंद्र भवन में मतदान शुरू होगा जो दोपहर एक बजे तक चलेगा.
सभी उम्मीदवारों को सुबह 7.45 तक मतदान केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवारों के सामने ही मतदान पेटी को सील किया जायेगा. दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव के मद्देनजर रविंद्र भवन मैदान में तंबू लगाया गया है और सुबह के नाश्ते, दोपहर का खाना और शाम के नाश्ते की व्यवस्था की गई है.
गुरमुख सिंह खोखर, बिमान कुमार पाल, दीपक शर्मा, गुट्टू रूंगटा, संजय कर्मकार, गोपेश प्रधान, आनंद वर्धन प्रसाद, मनोज जोशी, मनीष अग्रवाल और विकास दोदराजका को चुनाव सहयोगी नियुक्त किया गया है. शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी अनुप सुल्तानियां की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गये. इस मौके पर दोनों चुनाव अधिकारी अनिल खिरवाल व जयप्रकाश मूंधड़ा उपस्थित थे.