27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के संग भरी सपनों की उड़ान

सीबीएसइ 10वीं. लौहांचल में छात्रओं ने लहराया परचम, कोई बनेगा इंजीनियर, कोई डॉक्टर दसवीं की परीक्षा में लौहांचल के लगभग सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अधिकांश स्कूलों ने शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की. दसवीं में छात्रओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. नोवामुंडी में 06 बच्चे 10 सीजीपीए अंक लेकर सबसे आगे […]

सीबीएसइ 10वीं. लौहांचल में छात्रओं ने लहराया परचम, कोई बनेगा इंजीनियर, कोई डॉक्टर
दसवीं की परीक्षा में लौहांचल के लगभग सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अधिकांश स्कूलों ने शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की. दसवीं में छात्रओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
नोवामुंडी में 06 बच्चे 10 सीजीपीए अंक लेकर सबसे आगे रहे. जबकि मेघाहातुबुरू में केंद्रीय विद्यालय के सात बच्चों ने सीजीपीए हासिल किया. झींकपानी डीएवी, चाईबासा डीएवी के अलावा गुवा डीएवी का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में शामिल अधिकांश बच्चों की इच्छा डॉक्टर अथवा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की है.
नोवामुंडी : टाटा डीएवी में सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में छात्रओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल में 10 सीपीपीए पाने वालों में एलिशा नायक, सूर्याशी कौशिक, अंकिता गिरी, अंशुमान सरकार, मयन कुमार सिंह, स्वाति कुमारी शामिल है.
9 सीजीपीए में आर्यन कुमार, ममता प्रधान, मो राधव, रिमिल बोबोंगा, रीतिक चौधरी, रोहित कुमार, त्रिशा दास, मेहली सिन्हा, प्रणय पुष्प, रेहान अकबर, शादिक हुसैन, सूर्याशीष चटर्जी, उतसो दास शामिल है. प्राचार्य टीके मिश्र ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट इस बार बेहतर हुआ है. यह शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें