बड़बिल : ओड़िशा नगर निकाय चुनाव में हर पार्टी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने में जुट गयी है. जोड़ा व बड़बिल में पाटियों ने पूरा जोर लगा दिया है.
अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सोमवार को बड़बिल व जोड़ा में आयोजित कांग्रेस की सभा में ओड़िशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना, भूपेंद्र सिंह, प्रसाद हरीचन्दन तथा क्योंझर जिला महासचिव वनबिहारी बंपोई की अगुवाई में मोटरसाइकिल रैली निकाली.
बडिबल स्थित लक्ष्मी पोड़िया के जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में ओड़िया सिने कलाकार विजय मोहंती, कुना त्रिपाठी,देवयानी और सुजाता को भी बुलाया गया था. लेकिन जोडा तथा बड़बिल की भीड़ देख देवयानी तथा सुजाता जनसभा स्थल से ही लौट गई.