Advertisement
मनरेगा घोटाले की निगरानी जांच शुरू
मनोज कुमार चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर प्रखंड में मनरेगा में 2010 में हुए घोटाले की निगरानी जांच शुरू हो गयी है. चाईबासा निगरानी ब्यूरो ने इन चारों प्रखंडों के 10 मामलों में एफआइआर दर्ज किया है. इन दस मामलों में निगरानी टीम को शुरुआती जांच में गड़बड़ी मिली है. पुलिस […]
मनोज कुमार
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर प्रखंड में मनरेगा में 2010 में हुए घोटाले की निगरानी जांच शुरू हो गयी है. चाईबासा निगरानी ब्यूरो ने इन चारों प्रखंडों के 10 मामलों में एफआइआर दर्ज किया है.
इन दस मामलों में निगरानी टीम को शुरुआती जांच में गड़बड़ी मिली है. पुलिस अधिकारी नवल किशोर सिंह के बयान पर दस स्थानों में मनरेगा से हुए कार्यो की जांच को निगरानी ने हरी झंडी दे दी है. अब इन मामलों की तह तक जांच होगी.
स्थल का निरीक्षण किया जायेगा. कार्य से जुड़े एक-एक व्यक्ति व ग्रामीणों से पूछताछ की जायेगी. प्रथम जांच में बिना सड़क, कुआं तथा अन्य कार्य कराये ही पैसे की निकासी करने के अलावा कराये गये कार्यो में भी मानक का पालन नहीं करने का मामला सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement