चाईबासा : नक्सली होने के संदेह में पुलिस ने मंगलवार को बंदगांव बाजार के पास लगे मंडा मेला से तीन लोगों को हिरासत लिया. सादे लिबास में मेले में घूम रहे पुलिसकर्मी काफी समय से इन लोगों की हरकतों पर नजर रख रहे थे. पुलिस को देख तीनों ने भागने की भी कोशिश की.
लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस तीनों को अज्ञात स्थान पर ले गयी है. हालांकि पुलिस की ओर से तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस का कहना है कि रुटीन चेकिंग के तहत तीनों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद ही साफ हो पायेगा कि तीनों नक्सली हैं या उनके समर्थक.