Advertisement
चेयरमैन समेत छह भेजे गये जेल
धोखाधड़ी : नन बैंकिंग चेतना मार्केटिंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा चाईबासा : हजारों लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार नन बैंकिंग कंपनी चेतना मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर समेत छह के खिलाफ सदर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें कंपनी के चेयरमैन व बड़ी बाजार निवासी अबुतलाह, मेरीटोला […]
धोखाधड़ी : नन बैंकिंग चेतना मार्केटिंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा
चाईबासा : हजारों लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार नन बैंकिंग कंपनी चेतना मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर समेत छह के खिलाफ सदर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसमें कंपनी के चेयरमैन व बड़ी बाजार निवासी अबुतलाह, मेरीटोला निवासी नीतू लकड़ा, कुम्हारटोली निवासी संचारी बरहा उर्फ कच्छप, मोचीसाई निवासी लाला धनवा, सेनटोला निवासी विक्टोरिया डुंगडुंग व पुलहातु निवासी सरस्वती बरहा को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ कंपनी की एजेंट बड़ी बाजार निवासी बेबी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने 12 घंटे से हिरासत में लिये गये कंपनी के चेयरमैन सह एमडी अबुतलाह के अलावा नीतू लकड़ा व संचारी बरहा को गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों के ठगने और भ्रमित कर रुपये वसूलने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी सदर पुलिस कर रही थी.
पुलिस को दी शिकायत में एजेंट बेबी कुमारी ने बताया है कि कंपनी ने कम समय पर रुपया दोगुना करने का लोगों को सब्जबाग दिखाया था. इसके बाद लोगों ने पैसा जमा करना शुरू किया. एजेंट के रूप में काम करने के कारण वह लोगों से पैसा कलेक्शन कर ऑफिस में जमा कराती थी. लेकिन तय समय के बाद लोगों ने जब जमा राशि का उठाव करना चाहा तो कंपनी ने पैसा देने के बहाने पहले लोगों का खाता ले लिया.
इसके बाद कार्यालय बंद कर सभी फरार हो गये. बेबी ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक नन बैंकिंग कंपनी ने 100 से अधिक ग्राहकों का 25 से 30 लाख रुपया गोलमाल किया है. उसकी कमाई में कंपनी में फंसी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement