Advertisement
घाघरा की वर्षो पहले लापता हुई युवती दिल्ली में है नौकरानी
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों से काम दिलाने के बहाने दिल्ली,गुजरात ले जायी गयी लड़कियों की सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा है. घाघरा कुदासाई गांव की युवती दैनिक कार्यक्षेत्र से लापता हो गयी थी. गोपाल जोनो के बेटी सुशांती जोजो को वर्ष 2007 में गोइलकेरा के मनोज बोदरा व […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों से काम दिलाने के बहाने दिल्ली,गुजरात ले जायी गयी लड़कियों की सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा है. घाघरा कुदासाई गांव की युवती दैनिक कार्यक्षेत्र से लापता हो गयी थी. गोपाल जोनो के बेटी सुशांती जोजो को वर्ष 2007 में गोइलकेरा के मनोज बोदरा व राम बोदरा ने उसे दिल्ली पहुंचा दिया था.
मनोहरपुर थानाक्षेत्र के पाथरबासा गांव निवासी गुरुवारी उर्फ पूजा फरवरी में वापस अपने घर आयी है,जिससे सुशांती के परिजनों को बेटी के दिल्ली में होने की जानकारी आठ वर्षो बाद मिली है.सुशांती अभी दिल्ली के कमल मैहर नामक चिकित्सक के यहां काम कर रही है.
मंगलवार को पंचायत के मुखिया दशरथ पुर्ती ने मनोहरपुर थाने में इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी है.मौके से प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने पंचायत जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से अपील करते हुये कहा है कि इस प्रकार के मामले को सामने लायें,दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करायें.तभी इस अभियान के तहत पलायन पर अंकुश लग सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement