30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर को पनसुंवा डैम से मिलेगा पानी

अधिकारियों ने किया पनसुवा डैम का सर्वे, जल संसाधन विभाग ने दिया एनओसी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरवासियों को 32 किलो मीटर दूर सोनुवा स्थित पनसुंवा डैम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी. चक्रधरपुर तक पानी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को पनसुंवा डैम का सव्रे किया. मालूम रहे कि पूर्व में 35 करोड़ रुपये […]

अधिकारियों ने किया पनसुवा डैम का सर्वे, जल संसाधन विभाग ने दिया एनओसी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरवासियों को 32 किलो मीटर दूर सोनुवा स्थित पनसुंवा डैम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी. चक्रधरपुर तक पानी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को पनसुंवा डैम का सव्रे किया.

मालूम रहे कि पूर्व में 35 करोड़ रुपये की लागत से नकटी डैम से चक्रधरपुर तक पानी लाने की योजना बनी थी. तकनीकी गड़बड़ी के कारण अब पनसुंवा डैम से पानी लाने की योजना तैयार हो रही है. पनसुंवा डैम से पानी लाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा एनओसी दे दी गयी है. सव्रे करने आयी टीम में विभाग के बलराम साहु, इंजीनियर राजू चौधरी, चक्रधरपुर पीएचइडी के एसडीओ आलोक कुमार हांसदा पनसुंवा डैम पहुंचे.

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सव्रे का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके पश्चात प्राक्कलन तैयार होगा. पनसुंवा डैम से दो पाइप निकलेगी. एक पाइप सीधे चक्रधरपुर पहुंचेगी और दूसरा पाइप से सोनुवा समेत अन्य गांव में जलापूर्ति होगी.

चक्रधरपुर शहर के बाहर करीब तीन एकड़ जमीन में फिल्टर प्लांट का निर्माण होगा. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में चार जल मीनार का निर्माण होगा. पनसुंवा डैम से पानी लाने की पूरी संभावना है. एक माह के अंदर प्राक्कलन तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें