Advertisement
विद्यार्थी चुन सकेंगे पंसदीदा कोर्स, बदल सकेंगे संस्थान
सुकेश कुमार चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के पास जल्द ही अपने पसंदीदा कोर्स के साथ संस्थान बदलने का भी अवसर उपलब्ध होगा. यह संभव होगा मानव संसाधन विकास मंत्रलय के विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम एवं कौशल विकास की क्रेडिट ढांचा योजना से. क्रेडिट सिस्टम व ढांचा योजना को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय […]
सुकेश कुमार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के पास जल्द ही अपने पसंदीदा कोर्स के साथ संस्थान बदलने का भी अवसर उपलब्ध होगा. यह संभव होगा मानव संसाधन विकास मंत्रलय के विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम एवं कौशल विकास की क्रेडिट ढांचा योजना से.
क्रेडिट सिस्टम व ढांचा योजना को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रारूप की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है. इसके लिए सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में सभी विभागीय प्रमुखों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में यूजीसी से मिले दिशा निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा प्रारूप तैयार करने पर सहमति बनी.
दोनों सिस्टम को लागू करने के लिए बनाये जाने वाले प्रारूप पर विभागीय प्रमुखों ने अपनी-अपनी राय दी. इस मौके पर यूजीसी के सुझावों पर भी विभागीय प्रमुखों ने विचार-विमर्श किया. प्रति उपकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में बैठक में रजिस्ट्रार एससी दास समेत सभी विभाग के प्रमुख शामिल थे.
विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम में तीन तरह की कोर्स
विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम के तहत स्टूडेंट्स तीन तरह के कोर्स कर सकते है. फाउंडेशन, इलेक्टिव और कोर. इस व्यवस्था के अंतर्गत हर सेमिस्टर में स्टूडेंट्स को कोर विषय जरूर पढ़ना होगा. साथ ही उन्हें हर सेमिस्टर एक सब्जेक्ट एलेक्टिव के तौर पर चुनना होगा जो उनके विषयों से अलग होगा. विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम से स्टूडेंट्स अपनी पंसद के कोर्स चुन सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement