Advertisement
छह माह से बिना वेतन के कार्य कर रहे आनंदपुर के बीडीओ
राधेश सिंह राज मनोहरपुर : तीन जुलाई 2011 को मनोहरपुर से अलग कर आनंदपुर को प्रखंड बनाया गया. लेकिन स्थापना स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण लोगों को अलग प्रखंड का लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थिति यह है प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप को विगत छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. […]
राधेश सिंह राज
मनोहरपुर : तीन जुलाई 2011 को मनोहरपुर से अलग कर आनंदपुर को प्रखंड बनाया गया. लेकिन स्थापना स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण लोगों को अलग प्रखंड का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
स्थिति यह है प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप को विगत छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. विष्णुदेव कच्छप ने 3 जुलाई 2014 को आनंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण किया था. प्रखंड में कर्मचारियों का पदस्थापना नहीं होने के कारण कार्यालय में झाड़ू लगाने से लेकर विकास कार्यो का संचालन खुद बीडीओ कर रहे हैं. श्री कच्छप ने बातचीत के दौरान बताया कि वे इससे पहले नगरउंटारी प्रखंड में भी दो माह की सेवा प्रदान कर चुके हैं.
वहां भी इन्हें वेतन से वंचित रहना पड़ा है. श्री कच्छप ने वेतन भुगतान के लिए उपायुक्त को लिखित आवेदन भी दिया है. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला के प्रखंड में औचक निरीक्षण के दौरान श्री कच्छप ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. आनंदपुर को प्रखंड की स्वीकृति नहीं मिलने से लोगों को अब भी मनोहरपुर तथा गोइलकेरा प्रखंड पर आश्रित रहना पड़ता है.
आनंदपुर प्रखंड कार्यालय को मुंडा भवन में स्थापित किया गया.हालांकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कार्य निर्माणाधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement