चाईबासा : अदालतों तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को उनके घर–घर तक न्याय पहुंचाने के उद्देश्य से एक अगस्त से चलंत लोक अदालत शुरू किया जा रहा है. 30 अगस्त तक चलने वाले इस चलंत अदालत की जानकारी जिला न्यायाधीश नित्यानंद सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि अदालत के जरिये सुलहनीय वादों को ऑन द स्पॉट फैसला सुनाया जायेगा. केवल इतना ही नहीं नियम व कानूनों की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने वर्तमान में चल रहे मेगा लोग अदालत में भारी संख्या में योगदान देकर अपने वादों को निपटाने की अपील की.