चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित अनुकंपा समिति की बैठक में कुल नौ लोगों को नौकरी की मंजूरी दी गयी. समिति में विचार के लिए कुल 14 मामले आये थे. पांच लोगों को नौकरी देने पर सहमति नहीं बनी.
एक आवेदक समय अवधि में कंप्यूटर टाइप नहीं कर सका तो एक अनुपस्थित रहा. अन्य को नौकरी देने के लिए सरकार से परामर्श लेने के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी, चक्रधरपुर रविशंकर शुक्ला, जगन्नाथपुर एसडीएम संतोष सिन्हा, सदर एसडीएम असीम किसपोट्टा, मुख्यालय डीएसपी प्रमोद सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी इसीदोर सोरेंग आदि उपस्थित थे. नक्सली हिंसा में मारे गये जैप जवानों के अनुदान पर सरकार से मंतव्य मांगा जायेगा.
27 कर्मियों की सेवा कंफर्म
अंचल व ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कुल 10 लिपिकों की सेवा संपुष्ट करने का प्रस्ताव आया था. इनमें से समिति ने 8 कर्मियों की सेवा संपुष्ट की. सेवा में टूट रहने के कारण लिपिक गगन कुमार पिंगुवा व रूपनारायण सिंह की सेवा संपुष्ट नहीं की गयी. राजस्व विभाग के कुल 11 कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि का प्रस्ताव आया था.
इनमें से एक सुरेंद्र पांडेय की सेवा कंफर्म नहीं की गयी. चतुर्थ श्रेणी के कुल 26 कर्मियों की सेवा संपुष्टि का मामला था. इनमें से केवल 17 कर्मियों की सेवा ही संपुष्ट की गयी.