केंद्रीय मानव संसाधन विभाग ने मांगी कोल्हान विवि से रिपोर्ट
जमशेदपुर/चाईबासा : केंद्रीय मानव संसाधान विकास विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय को विशेष पैकेज देगा. इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालय से अब तक के कार्यो की जानकारी मांगी है. यह जानकारी विश्वविद्यालय को ऑनलाइन पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से देनी है.
इस संबंध में विभाग ने कोल्हान विश्वविद्यालय समेत पिछड़े क्षेत्रों के अन्य कॉलेजों को भी पत्र लिखा है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन प्रजेंटेशन की तैयारी की जा रही है, जो अगले तीन–चार दिन में पूरा कर लिया जायेगा. विकास के लिए यदि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अनुदान की आवश्यकता या किसी मद में आवंटन नहीं मिल सका है, तो विभाग उसके लिए पहल करेगा.
जयराम रमेश ने किया आश्वस्त
वहीं गत दिनों संपन्न विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है.
यहां इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप विश्वविद्यालय में पाठय़क्रम संचालित करने आदि के संबंध में उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से भी बात करने को आश्वस्त किया है. ताकि पढ़ाई पूरी करने के साथ ही विद्यार्थियों को यहां रोजगार मिल सके.