चाईबासा : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 197वें बटालियन द्वारा गुरुवार को अपना सातवां दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट नदीम अहमद समदानी ने कहा कि 197 वाहिनी का उदभव इलाहाबाद में कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व में हुआ था.
वाहिनी ने जम्मू कश्मीर, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल एंव महाराष्ट के विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वर्ष 2009 में वाहिनी को पहली बार चक्रधरपुर और फिर चाईबासा झारखण्ड में तैनाती दी गई. यहॉ तैनाती की बड़ी चुनौती थी कि खुद को सुरक्षित रखकर झारखण्ड के उग्रवाद को समूल नष्ट करना, जो कि बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था.
लेकिन इस वाहिनी चुनौतीपूर्ण कार्य को बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से ऑपरेशन ब्रेबो व्वाय, ऑपरेशन अनाकोण्डा व अनाकोण्डा-2 रिटर्न को अंजाम दिया. ऑपरेशन अनाकोण्डा-2 के दौरान 197 बटालियन जवान 14 चरणों में 72 दिनों तक सारण्डा के जंगलों में रहकर ऑंपरेशन किया गया.
इस अवसर वाहिनी में सैनिक सम्मेलन व सामूहिक भोज के साथ –साथ वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जीतेन्द्र कुमार ओझा, राजीव कुमार झा, अनिल कुमार व काफी संख्या में जवान मौजूद थे.