27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण आमने-सामने

मझगांव : ओड़िशा से झारखंड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को मंगलवार को ओडिशा के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया है. झारखंड के खड़पोस पंचायत के कांडेसाई से ओडिशा के लोसरसाई के बीच चार स्थानों में ग्रामीणों ने पत्थर व झाड़ियां डालकर एवं गड्ढा खोदकर आवाजाही बंद कर दी है. आवाजाही बंद होने से दोनों […]

मझगांव : ओड़िशा से झारखंड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को मंगलवार को ओडिशा के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया है. झारखंड के खड़पोस पंचायत के कांडेसाई से ओडिशा के लोसरसाई के बीच चार स्थानों में ग्रामीणों ने पत्थर व झाड़ियां डालकर एवं गड्ढा खोदकर आवाजाही बंद कर दी है. आवाजाही बंद होने से दोनों राज्यों की सीमा में बसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

झारखंड से मझगांव थाना के एसआइ अरुण कुमार पटेल और ओडिशा की जशीपुर थाना के पदाधिकारियों ने मौके मुआयना कर दो दिन में मार्ग खुलवाने का आश्वासन दिया है. खड़पोस के ग्रामीणों का कहना है कि ओड़िशा की एक राजनीतिक पार्टी के निर्देश पर झारखंड के लोगों को परेशान किया जा रहा है. यदि बुधवार तक मार्ग नहीं खुला तो सिंहभूम आयुक्त के जरिये झारखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. जशीपुर थाना क्षेत्र के निवासी आरथो नायक, धनेश्वर नायक, रंजन नायक, खिरोद नायक, पंडित मास्टर, डुकू नायक, ओभी नायक, प्रफुल्ल नायक एवं बालो नायक आदि ग्रामीणों ने मार्ग बंद किया है.

सौ साल से आवागमन

ओड़िशा की ओर से ग्रामीणों ने जिस सड़क को काटकर आवागमन बंद करा दिया है उस कच्ची सड़क से लगभग एक सौ साल से लोगों का आना-जाना रहा है. फिलहाल मनरेगा से सड़क की मरम्मत की गयी है. इस सड़क से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक कामर्शियल व दर्जनों दूसरे झारखंड व ओडिशा में आना-जाना करते है.

व्यवसाय होगा प्रभावित

झारखंड के दूसरी ओर ओडिशा में स्थित जसीपुर का हाट आजार खड़पोश व कांडेसाई के लोगों के लिए काफी अहम है. बीमार होने पर झारखंड के लोग ओड़िशा में जसीपुर हास्पिटल में जाकर इलाज कराते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें