चाईबासा : मंझारी थाना अंतर्गत बलांडिया जानेवाली सड़क के पास रंकुई मोड़ पर 15 वर्षीय बबलू कालिंदी की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कुचल हत्या कर दी. मृतक थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार को बलांडिया बाजार गया था.
शाम करीब पांच बजे चावल व सब्जी खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था. उसी समय रास्ते में बदयामा गोड़ा स्थित रंकुई मोड़ के पास अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने रविवार की सुबह 9 बजे घटना स्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मुताबिक मृतक की सिर में गंभीर चोट है. प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. मृतक के पिता लाल बिहारी कालिंदी ने बताया कि बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह बलांडिया उच्च विद्यालय के कक्षा 9 का छात्र था.