जमीन के लालच में नाती ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या
Advertisement
डायन बता महिला की हत्या में दो और आरोपी गये जेल
जमीन के लालच में नाती ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या जगन्नाथपुर : डेढ़ बीघा जमीन की लालच में साजिश के तहत वृद्ध नानी को डायन बताकर तीन दोस्तों के साथ हत्या मामला में जेटेया पुलिस ने आरोपी कांडे पुरती और उपेन पुरती को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को दोनों को चाईबासा […]
जगन्नाथपुर : डेढ़ बीघा जमीन की लालच में साजिश के तहत वृद्ध नानी को डायन बताकर तीन दोस्तों के साथ हत्या मामला में जेटेया पुलिस ने आरोपी कांडे पुरती और उपेन पुरती को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को दोनों को चाईबासा मंडल कारा में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में मंगल पुरती ओर दामु पुरती को पहले ही जेल भेज चुकी है. मालूम हो कि कांडे पुरती ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर डायन के संदेह में अपनी 50 वर्षीय नानी की हत्या कर दी थी. हत्या से पूर्व सिर मुंडवाने के बाद जंगल में ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने की नियत से महिला के शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिसिया छानबीन के बाद घटना के 12 दिन बाद शनिवार को हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि 50 वर्षीय रायमुनी कुई के पति की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी थी. पति के मौत के बाद उसने सहारे के लिए अपने साथ दो नातियों को रख लिया. करीब 20 दिन पहले रायमुनी कुई के नाती कांडे पूर्ति के पेट में दर्द होने लगा. उसने गांव के ही एक ओझा से झाड़ फूंक करवाया था. झाड़फूंक के क्रम में ओझा ने बताया कि उसकी नानी ने उसे डायन-बिसाही कर दी है. करीब तीन दिन बाद 5 मार्च को नाती कांडे पुरती रात में अपने दोस्त दामू पुरती, मंगल पुरती व उपेन पुरती के साथ घर पहुंचा. नानी को हतनाबेड़ा के अंगरटिया जंगल में ले गया. वहां उसने पहले नानी का सिर मुंडवा दिया. इसके बाद चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. इधर गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement