चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में रामनवमी व सरहुल को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीओ प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी त्योहार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. एसडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि त्योहार से पूर्व सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.
रामनवमी के दिन शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. संवेदन व अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेंगी. पवन चौक से भगत सिंह चौक तक पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था की जायेगी, ताकि करतब दिखाने वाले अखाड़ा के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी न हो. सभी अखाड़ा स्थलों में साफ सफाई के लिए नगर पर्षद को निर्देश दिया गया है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.