चाईबासा : छोटा हाथी सवारी गाड़ी की टक्कर से 58 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया है, उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वृद्ध का नाम महेंद्र दास है. वह झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा गांव का रहने वाला है. महेंद्र के सिर में गहरी चोट आयी है. महेंद्र साइकिल से मंगलवार की दोपहर चाईबासा से अपने गांव जा रहा था. असुरा पुल पर एक तेज रफ्तार छोटा हाथी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.
जिससे वह साइकिल समेत पुल के नीचे जा गिरा. असंतुलित गाड़ी भी उसके ऊपर जा गिरी. दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक और उसमें सवार दो लोग वहां से भाग गये. आवाज सुन कर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और महेंद्र को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. उल्लेखनीय है कि असुरा पुल निर्माणाधीन है. पुल के बगल से ही नदी के ऊपर एक डायवर्सन बनाया गया है, जहां से लोग आना-जाना करते हैं.
चाईबासा : झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा पुल से गिर कर दो भाई घायल हो गये, जिसमें से बड़े भाई की हालत गंभीर है. बड़े भाई का नाम शिखर सावैयां (22) और छोटे भाई का नाम डुबुल सावैयां (14) है. दोनों केलेंडे गांव के रहने वाले हैं. मंगलवार की सुबह दोनों भाई अपनी नयी बाइक से ईचापुर से केलेंडे जा रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा थी. असुरा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी. इस दुर्घटना में दोनों भाई घायल हो गये. शिखर के चेहरे और शरीर में अंदरूनी चोटें आयी हैं. शिखर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डुबुल सावैयां का बायां पैर टूट गया है. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.