पेड़ से टकरायी बाइक, एक गंभीर
चाईबासा : झींकपानी थाना क्षेत्र के लोकेसाई तालाब के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकरा जाने से कुलडीहा गांव निवासी वीरसिंह बारी की मौत हो गयी जबकि चुआदा गांव के पुरीबासा टोला निवासी दुबी सवैंया गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों सुबह लगभग 6 बजे दोनों मोटरसाइकिल पर कुलडीहा से चुआदा जा रहे थे.
बीरसिंह बाइक चला रहा था. लोकेसाइ तालाब के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरायी. गंभीर रूप से जख्मी दुंबी को प्राथमिकी उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.