चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में झींकपानी-तालाबुरू रेलवे क्रॉसिंग के अप व डाउन लाइन के बीच 18 चक्का गिट्टी लदा ट्रेलर वाहन फंस गया. इससे साढ़े चार घंटे तक डांगुवापोसी रेलखंड में रेल व सड़क यातायात बाधित रहा. यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. झींकपानी-तालाबुरु के बीच किमी संख्या 330/12-14 में 18 चक्का ट्रेलर फंस गया. इससे अप व डाउन रेल लाइन जाम हो गया. सड़क मार्ग से आवागमन भी बंद हो गया. झींकपानी-तालाबुरु रेलखंड पर रेल यातायात ठप हो गया.
रेल मार्ग पर मालगाड़ियां जगह-जगह रोक दी गयी. इससे चक्रधरपुर व डांगुवापोसी में चार-चार हुटर बजाये गये. क्रेन घटना स्थल के लिये भेजा गया. इसके बाद करीब सोमवार सुबह 3.30 बजे रेल क्रॉसिंग से ट्रेलर गाड़ी को हटा लिया गया. जिसके बाद रेल यातायात शुरू हुआ. इस दौरान केवल मालगाड़ियां प्रभावित रही.