मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत जराइकेला मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने देर रात इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.
हालांकि परिजन घायल युवक को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, मेदासाई गांव निवासी हीरा महतो अपनी बाइक से रात आठ बजे घर लौट रहा था. इसी क्रम में समद पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी. जिसके बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में हीरा के सिर में गंभीर चोट लगी है. सीएचसी द्वारा दुर्घटना की सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.