दूसरे ट्रक को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रक
युवक का दाहिना हाथ-पांव टूटे, बायें हाथ-पांव में भी गंभीर चोट, जमशेदपुर रेफर
ट्रक छोड़ भाग निकला चालक, पुलिस ने किया जब्त, घटना में बाइक भी डैमेज
नोवामुंडी : बड़ाजामदा पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के दाहिने हाथ-पांव टूट गये और बायें हाथ-पांव में भी गंभीर चोट आयी है. उसे टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब बड़ाजामदा भट्ठीसाई निवासी युवक रमेश पिंगुवा (30) हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक (ओआर-09के/8842) से बड़ाजामदा बाजार जा रहा था.
पीछे से आ रहे ट्रक (ओडी-09ए/5440) के चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे अन्य ट्रक को साइड देने के चक्कर में रमेश पिंगुवा को चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल रमेश को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल ले जया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. उधर, घटना के बाद जुटी आक्रोशित भीड़ को देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. दुघर्टना में रमेश की बाइक भी डैमेज हो गयी है.
दुर्घटना के बाद आधा घंटे सड़क जाम
दुर्घटना के बाद आधा घंटे तक मेन रोड जाम हो गया था. दोनों तरफ से लौह अयस्क लदे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. मेन रोड में बाइक पार करना भी मुश्किल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. जाम में फंसे लौह अयस्क लदे भारी वाहनों को वन वे करके निकाला गया. इसके बाद दोनों तरफ से यातायात सामान्य हुई. गौरतलब है कि लोडिंग साइडिंग तक लौह अयस्क की ढुलाई के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं मेन रोड कीचड़मय हो जाता है. मेन रोड पर पैदल चलना भी खतरनाक हो जाता है.