एनडीसी ने देसी शराब दुकान का रजिस्टर व बिल वाउचर की जांच की
Advertisement
दिसंबर में एक्सपायर हो रही शराब इसी सप्ताह बेचने का आदेश
एनडीसी ने देसी शराब दुकान का रजिस्टर व बिल वाउचर की जांच की चाईबासा : चाईबासा के मेरी टोला स्थित सरकारी देसी शराब दुकान में सोमवार को एनडीसी कुमार नरेंद्र नारायण ने जांच की. दुकान के स्टॉक रजिस्टर व बिल वाउचर देखा. ग्राहकों से शराब के रेट की जानकारी ली. पाया गया कि शराब खरीद […]
चाईबासा : चाईबासा के मेरी टोला स्थित सरकारी देसी शराब दुकान में सोमवार को एनडीसी कुमार नरेंद्र नारायण ने जांच की. दुकान के स्टॉक रजिस्टर व बिल वाउचर देखा. ग्राहकों से शराब के रेट की जानकारी ली. पाया गया कि शराब खरीद रहे सभी लोगों को बिल नहीं दिया जा रहा. दुकान में 17 रुपये व 27 रुपये कीमत की दो तरह की पाउच थे. 27 रुपये वाला पाउच दुकान खोलने के समय स्टॉक में दिया गया था. पाउच पर अप्रैल, मई, जून से छह माह तक उपयोग करने की बात लिखी थी. दिसंबर में 27 रुपये वाला पाउच एक्सपायर हो जायेगा.
एनडीसी ने दिसंबर में एक्सपायर होने वाली शराब को इस सप्ताह बेचकर खत्म करने का आदेश दिया. इस सप्ताह के बाद बिक्री नहीं करने को कहा. दुकान की जांच उपायुक्त के आदेश पर हुई. एनडीसी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement