जैंतगढ़ : विद्यार्थी का भेष बनाकर एयर बैग में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को चंपुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 47 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. इसमें 12 बोतल व्हीस्की व 35 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू विस्की थी. चंपुआ थानान्तर्गत बासुदेवपुर गांव के अस्पताल के समीप चंपुआ पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. अजय मुंडा व जितेन्द्र मुंडा बाइक से जा रहे थे. वहीं चंपुआ थाना प्रभारी सुमित सोरेन बासुदेवपुर क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जैंतगढ़ : 47 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जैंतगढ़ : विद्यार्थी का भेष बनाकर एयर बैग में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को चंपुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 47 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. इसमें 12 बोतल व्हीस्की व 35 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू विस्की थी. चंपुआ थानान्तर्गत बासुदेवपुर गांव के अस्पताल के […]
इस दौरान बाइक (ओडी-09जी/ 0520) पर सवार दो युवकों की गतिविधि उन्हें संदिग्ध लगी. पुलिस को देख दोनों युवक भयभीत हो गये. पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को बासुदेवपुर अस्पताल के पास रुकवाया. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम अजय मुंडा व जितेन्द्र मुंडा बताया. पुलिस ने युवकों के एयर बैग की जांच की. बैग में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement