मनोहरपुर : मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र में संचालित एक सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार देर रात उसके ही एक स्टाफ ने डेढ़ लाख रुपये की चोरी करने के बाद आग लगा दी जिसमें करीब 25 लाख रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गयी. 25 हजार रुपये की हेराफेरी के आरोप में मैनेजर की पोस्ट से हटाकर सेल्समैन बनाये जाने से नाराज उक्त स्टाफ संजय महतो ने हेराफेरी छुपाने के लिए दुकान की रोकड़ बही को भी जला दिया. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
25 हजार की हेराफेरी छिपाने को जला दी 25 लाख रुपये की शराब
मनोहरपुर : मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र में संचालित एक सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार देर रात उसके ही एक स्टाफ ने डेढ़ लाख रुपये की चोरी करने के बाद आग लगा दी जिसमें करीब 25 लाख रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गयी. 25 हजार रुपये की हेराफेरी के आरोप में मैनेजर की पोस्ट से […]
शनिवार सुबह घटना का पता चलने के बाद मनोहरपुर के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस ने महज तीन घंटे में मामले का उद्भेदन कर आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर एक होटल से करीब दो लाख रुपये की शराब भी जब्त कर ली, जिसे आरोपी ने अपनी दुकान से चुराकर अवैध रूप से बेचने के लिए रखवाया था. पुलिस ने उक्त होटल मालिक को भी अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिपो मुहल्ला स्थित संतोष गुप्ता के मकान में संचालित सरकारी दुकान नं. 003 में मनोहरपुर थानांतर्गत बड़पोस गांव निवासी संजय महतो ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे आग लगायी. फ्रंटलाइन कंपनी की ओर से हायर किया गया संजय पहले दुकान का मैनेजर था, लेकिन 25 हजार की हेराफेरी के आरोप में उसे सितंबर में मैनेजर पद से हटाकर सेल्सैन बना दिया गया था और उसकी जगह दूसरे सेल्समैन गढ़वा निवासी राजू प्रसाद को मैनेजर बना दिया गया था. बताया जा रहा है कि पद छिनने से नाराज होकर संजय ने घटना को अंजाम दिया है.
पूरी रात बंद दुकान में आग फैलती चली गयी. सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने आग की सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी. तत्काल थाना प्रभारी अशोक रविदास के नेतृत्व में पहुचे पुलिस बल व स्थानीय लोगों ने मिलकर शटर खोला. आग की लपटों पर काबू पाने में लगभग दो घंटे लग गये. दिलचस्प है कि मौके पर पहुंचा संजय महतो भी आग बुझाने में जुटा हुआ रहा. आग बुझने के बाद पुलिस ने दुकान के सभी स्टाफ को थाने लाकर पूछताछ की तो संजय ने जुर्म कबूल करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी.
आरोपी के गुनाह कबूल कर लेने के बाद पुलिस ने उसी की निशानदेही पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित होटल स्वागत के संचालक विश्वशील विभव ऊर्फ बब्बू के घर में छापेमारी कर दुकान से चोरी की गयी रकम में से करीब 75 हजार रुपये बरामद कर लिये. पुलिस ने वहां दो चरणों में छापेमारी कर दुकान से चोरी की गयी दो लाख रुपये की 30 पेटी शराब भी बरामद कर ली.
होटल मालिक विश्वशील को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब दुकान के दो अन्य स्टाफ राजू प्रसाद (वर्तमान मैनेजर) तथा सेल्समैन राहुल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी और लोग की भी संलिप्तता सामने आ सकती है, इसलिए छापेमारी और अनुसंधान जारी है.
25 हजार की हेराफेरी धराने पर मैनेजर से बना दिया गया सेल्समैन
खुद आग बुझाने का कर रहा था नाटक, पूछताछ में खुला भेद
दो लाख की चोरी की शराब तथा चोरी के 75 हजार होटल से जब्त
आरोपी सेल्समैन के साथ होटल मालिक विभव भी गिरफ्तार
शराब दुकान के वर्तमान मैनेजर और एक अन्य सेल्समैन से भी पुुलिस की पूछताछ जारी
मनोहरपुर के सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान नंबर 003 में आगजनी तथा पैसों की चोरी में स्वागत होटल के संचालक विश्वशील विभव की भी संलिप्तता है. दुकान के सेल्समैनों की मिलीभगत से शराब की चोरी कर उसका अवैध कारोबार चल रहा था और नाम सामने आ सकते हैं.
अशोक रविदास, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी, मनोहरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement