27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगारे पर चले और कांटों पर लेटे भक्त

मां पाउड़ी और मां केरा मंदिर में भक्तों ने की पूजा, मेला देखने पहुंचे हजारों लोग चक्रधरपुर : मां पाउड़ी मंदिर में लगने वाले चैत मेला में भक्तों ने मां की पूजा की. सोमवार को मंदिर परिसर में अंगारे व कांटों पर चल कर भक्तों ने भक्ति दिखायी. इसमें कई महिला-पुरुष शामिल हुए. इसे देखने […]

मां पाउड़ी और मां केरा मंदिर में भक्तों ने की पूजा, मेला देखने पहुंचे हजारों लोग

चक्रधरपुर : मां पाउड़ी मंदिर में लगने वाले चैत मेला में भक्तों ने मां की पूजा की. सोमवार को मंदिर परिसर में अंगारे व कांटों पर चल कर भक्तों ने भक्ति दिखायी. इसमें कई महिला-पुरुष शामिल हुए. इसे देखने के लिए हजारों लोग जुटे. इस मौके पर छऊ नृत्य का आयोजन किया.

छऊ कलाकारों ने रामायण, महाभारत, द्रौपदी हरण, महिषासुर वध, गणोश वंदना आदि नृत्य के जरिये पेश किया. नृत्य देखने के लिए रविवार की रात से लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान मां पाउड़ी मंदिर में चार दिनों तक भक्तों ने पूजा अर्चना की. इस दौरान कालिका घट को पुरानीबस्ती में भ्रमण कराया गया. इस दौरान लोगों ने कालिका घट की पूजा की.

वहीं, रविवार की सुबह कालिका घट मंदिर लाया गया. यहां भक्तों ने आग व कांटों पर चल कर भक्ति की परीक्षा दी. मां पाउड़ी मंदिर में 10 अप्रैल को शुभघट यात्रा, 11 को यात्रा घट, 12 को वृंदावन घट, 13 को गरियाभार व 14 को कालिका घट लाया गया. 13 अप्रैल को मेलू जलाभिषेक और रात में छऊ नृत्य कार्यक्रम हुआ. मेला में मिठाई, खिलौना आदि की दुकानें लगायी गयीं. मेला के आयोजन में चंद्र शेखर नायक, राजेश जेना, शंभुनाथ जेना, अमर नायक, मंगलू नायक, मुन्ना सहर, शंकर नायक, शंकर सहर, समर नायक, बंटी सहर, अरुण साहु आदि ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें