चाईबासा : ल्हान विश्वविद्यालय के वैसे अंगीभूत कॉलेज जिन्होंने विवि को प्रैक्टिकल लैब को दुरुस्त करने का प्रस्ताव जमा दिया है. उनके लैब को मंजूरी दी जायेगी. रूसा के तहत सारा काम होगा. मंगलवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में रूसा सेल की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. विवि में रूसा कार्यालय को दुरुस्त करने के लिए फर्नीचर की खरीदारी होगी. जल्द ही इसको लेकर टेंडर जारी किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न कॉलेजों से जमा ऑडिट रिपोर्ट को भी देखा गया.
कॉलेजों को रूसा का फंड ट्रांसफर तब किया जायेगा जब नयी नियमावली आयेगी. फिलहाल विवि ने फंड रोक दिया है. रूसा के नोडल पदाधिकारी को अब मोबाइल मुहैया कराया जायेगा. कुलपति ने इसके टेंडर करने की बात कहीं. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ रण्जीत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, रूसा नोडल पदाधिकारी डॉ अविनाश सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मंडल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.