27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार व कार्यालय रहे बंद, वाहनों का परिचालन ठप

मनोहरपुर/आनंदपुर : नक्सलियों द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में असरदार रहा. मनोहरपुर प्रखंड में सुबह से ही दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. मनोहरपुर से चिरिया, गुवा, जामदा, किरीबुरू, बड़बिल, जैंतगढ़ व चाईबासा जाने वाली बसे व छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. वाहनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना […]

मनोहरपुर/आनंदपुर : नक्सलियों द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में असरदार रहा. मनोहरपुर प्रखंड में सुबह से ही दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. मनोहरपुर से चिरिया, गुवा, जामदा, किरीबुरू, बड़बिल, जैंतगढ़ व चाईबासा जाने वाली बसे व छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. वाहनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जराइकेला, बिसरा, राउरकेला, आनंदपुर, बानो, सिमडेगा आदि जगहों पर चलने वाली छोटी गाड़ियां भी नहीं चली.

मनोहरपुर के तमाम सरकारी- गैर सरकारी कार्यालय में ताला लटका रहा. बैंक भी बंद रहे. चिरिया माइंस में काम काज ठप रहा. बंद के दौरान मनोहरपुर मुख्य बाजार की सड़कों पर सन्नाटा रहा. वहीं शहरी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान में बंदी का असर नहीं देखा गया, हालांकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बंद रहे, वहां पठन-पाठन नहीं हुआ. बंदी के दौरान अनहोनी की आशंका को लेकर मनोहरपुर पुलिस ने जगह-जगह पर वाहन की चेकिंग व तलाशी की.

आनंदपुर प्रखंड में भी बाजार सुबह से ही बंद रहे एवं वाहनों का परिचालन इक्का-दुक्का ही हुआ. यहां प्रखंड कार्यालय समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे. आनंदपुर से मनोहरपुर, रोबोकेरा, कसाई, समीज की ओर आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. आनंदपुर मनोहरपुर मुख्य सड़क पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इधर चिरिया के बाजारहाता व कच्छीहाता में भी बंदी का असर दिखा एवं दुकाने बंद रही. सेल कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा. नक्सली बंदी में नहीं चले वाहन, तैनात रही पुलिस : बंदगांव. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत बंदी का असर बंदगांव प्रखंड में व्यापक असर दिखा. बंदी को लेकर एनएच 75 ई रांची चक्रधरपुर मार्ग में लबीं दूरी की वाहन नहीं चली. वहीं कराइकेला से चक्रधरपुर जाने वाली छोटी वाहन भी नहीं चली. बंदगांव मुख्य बाजार भी पूरी तरह बंद रहा. जिससे दिन भर लोग परेशान रहें. टेबो व चाकी बाजार भी बंद रहा.

बैंक ऑफ इंडिया टेबो व बंदगांव शाखा भी बंद रहा. इधर कराइकेला, बंदगांव, हेसाडीह, टेबो की जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान बंदी को लेकर टेबो घाटी में गश्ती करते रहे व जगह जगह तैनात नजर आये. लोगों को पुलिस की सुरक्षा में घाटी पार ले जाया गया. सोनुवा में नक्सली बंदी रही असरदार : सोनुवा. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोमवार को आहूत बंदी सोनुवा में असरदार रहा. इस दौरान सोनुवा बाजार में सभी दुकानें बंद रही. सुबह से ही सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बंद रहा. सभी बैंक भी बंद रहे. वहीं सोनुवा से चक्रधरपुर व चाईबासा आदि जगहों पर जाने वाली सभी बड़ी छोटी गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. सोनुवा पुलिस भी जगह-जगह सुरक्षा को लेकर गश्त व वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.

बंदी से वाहन रहे बाधित, खदानों में कार्य ठप्प : संवाददाता, चाईबासा/ किरीबुरू. भाकपा माओवादियों की बंदी से चाईबासा व किरीबुरू से रांची व मनोहरपुर के लिए यात्री वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जबकि जमशेदपुर व अन्य क्षेत्रों के लिये वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहा. दूरगामी परिवहन को छोड़ कर अन्य सभी सेवा सामान्य रूप से जारी रही. दूसरी तरफ सेल की खादानों को छोड़ तमाम प्राइवेट खादानों एवं क्रशरों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य बंद रहा. गोइलकेरा में दुकानें रही बंद : गोइलकेरा. माओवादी बंदी के कारण गोइलकेरा में दुकानें बंद रही. वहीं वाहनों का परिचालन भी नहीं के बराबर रहा. बंदी को लेकर पुलिस दिनभर गश्ती करती नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें