Advertisement
विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैक्टर के पिछले पहिये से दबकर छह साल के बच्चे की मौत
घटना की सूचना मिलते ही विसर्जन जुलूस में छाया मातम चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत जोड़ापोखर के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर से दब कर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक परमेश्वर राज कुदादा स्टेशन कॉलोनी के बासाहातु का रहनेवाला था. रविवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप […]
घटना की सूचना मिलते ही विसर्जन जुलूस में छाया मातम
चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत जोड़ापोखर के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर से दब कर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक परमेश्वर राज कुदादा स्टेशन कॉलोनी के बासाहातु का रहनेवाला था. रविवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी अनुसार शनिवार शाम झींकपानी के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को ट्रैक्टर पर विसर्जन के लिए तालाब ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जोड़ापोखर के पास शाम करीब आठ बजे ट्रैक्टर पर बैठा परमेश्वर राज कुदादा अचानक गिर पड़ा और ट्रॉली का पिछला चक्का उसपर चढ़कर पार हो गया, जिससे बच्चा बेहोश हो गया. इसके बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बड़े भाई ने किया बचाने का प्रयास : परिजनों ने बताया कि मृतक परमेश्वर राज कुदादा के अलावा उसका बड़ा भाई और अन्य बच्चे भी ट्रैक्टर पर बैठे थे.
परमेश्वर राज कुदादा ट्रैक्टर से गिरने के बाद उसका बड़ा भाई ने ट्रैक्टर से नीचे कूद कर छोटे भाई को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक परमेश्वर के ऊपर से ट्रैक्टर का चक्का गुजर चुका था. इधर, विसर्जन जुलूस में शामिल लोग ट्रैक्टर के आगे नाचते-झूमते हुए चल रहे थे. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement