चाईबासा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिनोंदिन हो रही वृद्धि के विरुद्ध शनिवार को जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा चाईबासा के रतनलाल पेट्रोल पंप के पास हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही पंप पर तेल लेने आये लोगों से मूल्य वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर भी लिया गया. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सावैयां, जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय, कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु, नगर महासचिव मो सलीम,
युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन बलमुचु, पूर्ण चन्द्र कायम, मझगांव विस अध्यक्ष दीनबन्धु बोयपाई, सदर विस अध्यक्ष सुदर्शन कुंकल, युवा नेता सह अधिवक्ता महेन्द्र