नोवामुंडी : बड़ाजामदा अस्पताल के प्रभारी डॉ बी के सिन्हा ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर मतदान के दिन नक्सली हिंसा को लेकर मंथन किया. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करा कर मुख्य अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग करने का गुर सिखाया गया. इसके लिए नर्स को कलस्टर स्तर पर मतदान केंद्रों पर तैनाती की गयी. जीवन रक्षक दवाओं से लैस किया गया. कलस्टर स्तर पर जेटेया में डॉ दिलीप कुमार, नोवामुंडी-डॉ विकास मांझी, गुवा-डॉ गीता प्रसाद, बड़ाजामदा-डॉ बीके सिन्हा मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल मोबाइल टीम भ्रमण करेगी.
मेडिकल कलस्टर स्तर पर एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गये हैं. जीवन रक्षक दवाएं व स्लाइन भी उपलब्ध कराये गये हैं. डॉ सिन्हा ने स्वास्थ्यकर्मियों को मतदान के दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक तैनात रहने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी डॉ बी के सिंह ने कैजुयल्टी होने की स्थिति में हाइ एंडिबायोटिक मेनीटोल व सिटीकोलीन इंजेक्शन मुहैया नहीं कराये जाने पर चिंता प्रकट किया.