चाईबासा : चाईबासा चेंबर चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रत्याशियों की बेचैनी उसी रफ्तार से बढ़ रही है. प्रत्याशी इन दिनों गली-गली घूमकर चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. मंदिर, मस्जिद, जिम और चौक चौराहों पर प्रत्याशी पहुंच रहे हैं. हालांकि वोटर अपना मन पहले से बना चुके हैं. 10 सितंबर को इसका पता चलेगा. अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं. सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल हो रहा है.
Advertisement
प्रचार के साथ दुआ से लगेगी चुनावी नैया पार
चाईबासा : चाईबासा चेंबर चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रत्याशियों की बेचैनी उसी रफ्तार से बढ़ रही है. प्रत्याशी इन दिनों गली-गली घूमकर चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. मंदिर, मस्जिद, जिम और चौक चौराहों पर प्रत्याशी पहुंच रहे हैं. हालांकि वोटर अपना मन पहले से बना चुके हैं. 10 सितंबर को इसका […]
एक-एक वोट के लिए हो रही जद्दोजहद : मतदाताओं के दर के साथ उम्मीदवार ईश्वर के घर (मंदिर-गुरुद्वारा) में हाजिरी लगा रहे हैं. वोटरों के सपोर्ट के साथ ईश्वर का आशीर्वाद भी प्रत्याशी जरूरी समझ रहे हैं. प्रत्याशियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा बन गयी है. अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के दो पद, संयुक्त सचिव के दो पद व कार्यकारिणी के 10 पदों के लिये चुनाव होना है. प्रत्याशी एक-एक वोट के लिए सुबह से रात जुटे हुए हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मियां बढ़ गयी है.
पांच उम्मीदवारों ने दूसरे टर्म के लिए की दावेदारी : चेंबर के कार्यकारिणी पदों के लिये चुनाव में पांच उम्मीदवारों ने दूसरे टर्म के लिये दावेदारी पेश की है. इनमें अनिल जेठवा, बलजीत सिंह खोखर, नितिन अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, शिबू अग्रवाल शामिल है. सभी ने पिछले चुनाव में 155 से अधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. इस दफा अपनी दावेदारी को बचाये रखना बड़ी चुनौती होगी. वहीं इस दफा कई युवा चेहरे दौड़ में शामिल है. इनमें संजय चौबे, इंद्रजीत सिंह, दीपक सिंह व आदित्य विक्रम शारदा के नाम शामिल है.
सबसे ज्यादा मतों से जीत का रिकॉर्ड शिबूलाल के नाम : चेंबर में अबतक हुए चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड शिबूलाल अग्रवाल के नाम दर्ज है. चेंबर के चौथे चुनाव में उन्होंने कार्यकारिणी पद पर 209 मतों के साथ जीत
दर्ज किया था. वहीं लगातार तीन दफा कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव जीतने वालों में शकिलुर रहमान का नाम शामिल है.
उन्होंने चेंबर के पहले, दूसरे व तीसरे चुनाव में लगातार कार्यकारिणी सदस्य के पद पर जीत दर्ज की थी.
चेंबर : पहले चुनाव में सिर्फ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुआ था मतदान
चेंबर चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिये ही घमासान नहीं मचा है, बल्कि कार्यकारिणी के 10 पदों के लिये भी राजनीति चल रही है. 10 पदों के लिये 12 उम्मीदवार आदित्य विक्रम शारदा, अनिल जेठवा, अनुराग प्रसाद, बलजीत सिंह खोखर, दीपक सिंह, इंद्रजीत सिंह, नटवर विजयवर्गी, नितिन अग्रवाल, नितिन पल्लन, पिंटू अग्रवाल, संजय चौबे व शिबूलाल अग्रवाल मैदान में हैं. चेंबर के पहले चुनाव में सभी सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वहीं कार्यकारिणी के दस पदों के लिये चुनाव कराना पड़ा था. पहले चुनाव में 10 पदों के लिये 13, दूसरे चुनाव में 17, तीसरे चुनाव में 15 व चौथे चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement