अल्पसंख्यकों के हित में 55 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष में की जा रही है खर्च
Advertisement
सभी समुदाय के लोगों के विकास का है लक्ष्य
अल्पसंख्यकों के हित में 55 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष में की जा रही है खर्च चक्रधरपुर : केंद्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण व विकास के लिए कृत संकल्प है एवं लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है. अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिए वित्तीय वर्ष में 55 करोड़ रुपये खर्च की […]
चक्रधरपुर : केंद्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण व विकास के लिए कृत संकल्प है एवं लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है. अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिए वित्तीय वर्ष में 55 करोड़ रुपये खर्च की जा रही है. इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव बनाने का कार्य एवं स्वीकृति की दिशा में पहल की जा रही है.
यह बात झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016- 17 में अल्पसंख्यक कल्याण में एक अरब राशि खर्च की गयी है. अब तक 190 कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनायी गयी हैं. वर्तमान कब्रिस्तान का प्राक्कलन भी बनाया जा रहा है. साइकिल योजना में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय में 6 व अल्पसंख्यक भाषाई समुदाय में 2 जाति यानी 8 जाति-धर्म के लोग शामिल है. सुप्रीम कोर्ट व भारत सरकार ने जैन समुदाय को भी धार्मिक अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखा है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी 10 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को रखना है.
इस पर भी सरकार का स्पष्ट निर्देश है. देश में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों के विकास का लक्ष्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर तरीके से अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिए भी केंद्र व राज्य सरकार कृत संकल्प है.
केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण कार्य जारी है.
इससे पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान के चक्रधरपुर पहुंचने पर भाजपा पिछड़ी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिरोद प्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, एलआरडीसी विनय मनीष आर लकड़ा, नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष परविंदर चौहान ने उनका स्वागत किया.
अवैध निर्माण तोड़ने की बजाय बिजली व पानी मुहैया कराये रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement