24 घंटे में विधायक सहित आठ लोगों पर दर्ज कराया गया एफआइआर
जगन्नाथपुर : बुधवार को नुइया मागे पर्व के अवसर पर वनभोज का आयोजन कर ग्रामीणों को लुभाने के मामले को लेकर गुवा थाना में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय उर्फ संजू पांडेय, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रधान, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष राजू कैवर्त व अन्य के नाम पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
नोवामुंडी के अंचल अधिकारी रवि किशोर राम कीशिकायतवाद पर इन नेताओं के खिलाफ 171 भादवि तथा आरपी एक्ट 1951 की धारा 121 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि इस घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की गयी है. इसकी कांड संख्या 17/2014 है.