चक्रधरपुर : मृतका सुनीता प्रधान की मां तपस्विनी प्रधान ने दहेज के लिए साजिश के तहत जला कर मार डालने के आरोप में दामाद, रेलकर्मी धनेश्वर प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि विगत 8 जून को प्रेम में धोखा देने के आरोप में सुनीता प्रधान ने अपने प्रेमी धनेश्वर प्रधान को स्थानीय पवन चौक में करीब 15 मिनट तक चप्पल से पीटा था. इसके बाद चक्रधरपुर थाना स्थित शिवमंदिर में दोनों का प्रेम विवाह कराया गया था. मृतका सुनीता प्रधान की मां तपस्वनी देवी ने बताया था कि थाना में शादी होने के बाद बेटी दामाद धनेश्वर के साथ अपनी ससुराल (ढीपासाई गांव) चली गयी. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे.
इस दौरान दामाद व उसके परिवारवालों ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये व बाइक की मांग कर दी. इसके साथ ही वे बेटी को प्रताड़ित भी करने लगे. विगत 27 जुलाई की रात करीब नौ बजे बेटी को साजिश के तहत जलाया गया. इसके बाद रात में ही उसे जमशेदरपुर टीएमएच ले जाया गया. 1 अगस्त की रात डेढ़ बजे बेटी सुनीता ने अंतिम सांस ली.