मनोहरपुर : मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग पर रायकेरा गांव के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. जिन्हें एंबुलेंस से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायल सभी युवक छोटा कुड़ना गांव निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक छोटाकुड़ना से तीनों युवक राजेश एक्का की बाइक से घुमने के लिए रायकेरा की ओर आ रहे थे. बाइक 18 वर्षीय जेम्स केरकेट्टा चला रहा था. जबकि 19 वर्षीय फिलीप एक्का व 20 वर्षीय राजेश एक्का पीछे बैठे थे.
अचानक बाइक के समीप बैल आ गयी व बाइक ने बैल को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार तीनों युवक गिर कर घायल हो गये. दुर्घटना में सबसे अधिक चोट बाइक चालक जेम्स को लगी है. उसका दोनों आंख नहीं खुल पा रहा है, बायीं आंख में गहरा जख्म के अलावा हाथ व पैर में भी गंभीर चोट लगी है. हर्षित एक्का के बायें पैर में जबकि फिलिप एक्का को चेहरे व हाथ पैर में चोट लगी है. सीएचसी में चिकित्सक डॉ नरेंद्र सुम्ब्रई ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जेम्स को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया दिया.