लगातार मिल रही शिकायत पर कुलपति ने दिये आदेश
Advertisement
कोल्हान िववि: तीन दिन से अधिक फाइल रोकने पर होगा शो-कॉज
लगातार मिल रही शिकायत पर कुलपति ने दिये आदेश अति महत्वपूर्ण फाइल को ही रोका जायेगा विभाग में कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने जारी की अधिसूचना शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व विद्यार्थियों को होगा लाभ चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने सभी विभाग को आदेश जारी कर किसी मामले की फाइल तीन […]
अति महत्वपूर्ण फाइल को ही रोका जायेगा विभाग में
कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने जारी की अधिसूचना
शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व विद्यार्थियों को होगा लाभ
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने सभी विभाग को आदेश जारी कर किसी मामले की फाइल तीन से अधिक नहीं रोकने का निर्देश दिया है. तीन दिन से अधिक फाइल रोकने पर विभाग को लिखित कारण बताना होगा. कुलपति ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. विवि में पहली बार कुलपति ने इस तरह की अधिसूचना जारी की है. मालूम हो कि कुलपति के पास लगातार शिकायत मिलती थी कि विवि के पदाधिकारी फाइल को अपने विभाग में दबा कर रखते है. किसी तरह का दबाव नहीं होने से उन्हें भय नहीं होता था.
अपने मन मुताबिक कार्य करते थे. इसका कारण उच्च पदाधिकारी नहीं पूछते थे. विद्यार्थियों से जुड़ी फाइल को एक-दो दिन में निबटारा करने का निर्देश दिया है.
कुलपति के निर्देश को टाकू ने सराहा
टाकू अध्यक्ष डॉ राम प्रवेश प्रसाद व सचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कुलपति के निर्देश की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से विवि में इस तरह का नियम लागू करने की मांग की जा रही थी. कुलपति डॉ शुक्ला माहंती की नयी अधिसूचना पर सभी शिक्षक कर्मियों में हर्ष है. उम्मीद है विवि में सारा कार्य समय पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement