जामकुंडिया व रडुवा में झाड़फूंक में गयी दोनों जानें
Advertisement
मनोहरपुर : सर्पदंश से बच्ची समेत दो की मौत
जामकुंडिया व रडुवा में झाड़फूंक में गयी दोनों जानें मनोहरपुर : मनोहरपुर के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत जामकुंडिया व रडुवा गांव में सर्पदंश से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत विगत चार दिनों के भीतर हो गयी. दोनों ही मामलों में सर्पदंश पीड़ितों का इलाज नहीं कराने से मौत होने की बात सामने आ रही […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत जामकुंडिया व रडुवा गांव में सर्पदंश से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत विगत चार दिनों के भीतर हो गयी. दोनों ही मामलों में सर्पदंश पीड़ितों का इलाज नहीं कराने से मौत होने की बात सामने आ रही है.
दोनों मामलों में परिजन सिर्फ झाड़-फूंक कराते रहे, जिस क्रम में पीड़ित की मौत हो गयी. सारंडा के दुबिल गांव स्थित रड़ुवा गांव में मंगलवार की रात गांव के 45 वर्षीय फ्रांसिस तोपनो घर में सो रहे थे. इसी क्रम में किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. घटना के बाद परिजनों ने झाड़-फूंक के जरिये उसका इलाज करवाया. इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया.
बुधवार को उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व 24 जून को छोटा जामकुंडिया गांव में पांच वर्षीय बच्ची सालमी पूर्ति की सर्पदंश से मौत हो गयी. उसे सांप ने उस वक़्त डंसा जब वह रात को अपने घर में जमीन पर सोयी हुई थी. घटना के बाद परिजनों ने झाड़-फूंक के जरिये उसका इलाज करवाया और उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement