चक्रधरपुर : रथयात्रा व ईद काे लेकर चक्रधरपुर थाने में थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें एलआरडीसी विनय मनीष लकड़ा, डीएसपी सकलदेव राम, विद्युत विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी समेत काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
इस दौरान एलआरडीसी श्री लकड़ा ने कहा कि अफवाह पर ध्यान दिये बीना त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना है. बैठक में जो भी समस्याएं रखी गयी है, त्योहार से पूर्व समाधान कर लिया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा कि त्योहार के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनात की जायेगी. उन्होंने कहा कि ईद त्योहार के बाद गुदड़ी बाजार का निरीक्षण किया जायेगा. रात्रि प्रहरी में मुसलिम समुदाय के कुछ लोगों को नियुक्त किया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रीति होरो, रानी मुखी, अनूप दूबे, गोविंद महतो, अरूण साव, अनवर खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.