Advertisement
एक से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान: उपायुक्त
सिमडेगा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने व मतदाता सूची में व्याप्त त्रुुटियों को दूर करने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. ये बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान के […]
सिमडेगा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने व मतदाता सूची में व्याप्त त्रुुटियों को दूर करने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. ये बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से 18 से 21 वर्ष के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची से जोड़ना है.
इस विशेष अभियान के दौरान आठ जुलाई एवं 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस के रूप में घोषित किया गया है. उक्त दोनों दिवस में सभी मतदान केंद्रों पर वर्तमान मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी. बूथ लेबल ऑफिसर सभी मतदान केंद्रों पर आवेदकों से प्रपत्र प्राप्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 के साथ उपस्थित रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का सत्यापन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement