सिमडेगा : सासाराम स्थित थाना नवाडीह ढीपा गांव निवासी एक व्यक्ति का शव स्थानीय बस स्टैंड से बरामद किया गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम निवासी ललन कुमार सिंह(उम्र लगभग 50 वर्ष) रायडीह से अपने ससुराल सलडेगा पहान टोली 16 मार्च को आये थे. 17 मार्च को रात में ही ललन कुमार सिंह ससुराल से अपने घर सासाराम जाने के लिये रात को आठ बजे निकला.
आज सुबह में ललन सिंह का शव बस स्टैंड के शेड से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने छिनतई के क्रम में उसकी खाना बनाने वाली लकड़ी तथा पत्थर से मार कर हत्या कर दी. पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.