शराब नहीं बेचने की दी चेतावनी, रैली के दौरान शराब विक्रेताओं से बांड लिखवाया
सिमडेगा : सदर प्रखंड के टैंसेर में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने रैली निकाली. रैली में टैंसेर, तुरीटोली व खूंटीटांड़ सहित अन्य गांव की महिलाओं ने भाग लिया. इससे पूर्व उक्त सभी गांव की महिलाएं टैंसेर गांव में जुटी, जहां से रैली की शुरुआत की गयी. रैली में शामिल महिलाएं लाठी-डंडे से लैस थीं. महिलाएं टैंसेर से निकल कर चांदटांगर व कदमटोली सहित अन्य गांवों से होती हुई पुन: टैंसेर पहुंची.
इस दौरान शराब की बिक्री करते हुए पकड़े गये लोगों को भविष्य में शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी और उनसे बौंड भी लिखवाया. रैली में शामिल महिलाएं शराब की बिक्री बंद करो व शराब बेचने वालों होश आओ आदि नारेबाजी कर रहे थे. रैली का नेतृत्व दीपमती देवी, फुलमई देवी, नमिता देवी,नीरू देवी, सोनाबनो देवी, देवंती देवी, राजमनी देवी, फुलमनी देवी, दिनेश यादव, बंधन भगत,विद्या सागर,संजीत प्रसाद, अनूप प्रसाद व मदन प्रसाद आदि कर रहे थे.
जान से मारने की मिल रही धमकी
शराब बंदी को लेकर निकाली गयी रैली का नेतृत्व कर रही महिलाओं को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में उक्त महिलाओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि कुलुकेरा पंचायत के कदम टोली में शराब बेचने वालों की बैठक हुई. बैठक में शराब बंदी अभियान चलाने वालों को जान से मार देने की धमकी दी गयी. कहा गया है कि जो भी शराब की बिक्री बंद कराने आयेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. बैठक के बाद रैली का नेतृत्व करने वाली महिलाओं को जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है.