Advertisement
अंतिम व्यक्ति का विकास ही उद्देश्य
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति का विकास सरकार का मुख्य उद्देश्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति का विकास सरकार का मुख्य उद्देश्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में देश एवं राज्य में विकास की गति तेज हुई है. किंतु हमें और भी विकास करना है. लेकिन कार्यकर्ता यह नहीं सोचे कि केंद्र एवं राज्य में सरकार बन जाने के बाद पार्टी का काम पूरा हो गया है. हमें आलस में नहीं आना चाहिए. हम अभी से ही मिशन 2019 में लग जायें.
उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की बैठक हुई है इसमें इस वर्ष को दीनदयाल उपाध्याय वर्ष के रूप में मनाना है. इसी के तहत प्रदेश, जिला एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को लोगों को बताना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.
15 जून के बाद आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा. इसमें इच्छुक लोग पार्टी की आजीवन सदस्यता ग्रहण करेंगे. नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका समाधान करती है. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि प्रखंड से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना है तथा समिति का विस्तार भी करना है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही समाज में परिवर्तन ला सकता है.
पार्टी के असली सिपाही युवा कार्यकर्ता ही होते हैं.जिला प्रभारी विनय कुमार लाल ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर लिये गये निर्णयों को विस्तार पूर्वक उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया. इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, ओबीसी प्रदेश महामंत्री, जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम के दौरान लगभग 25 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनका माला पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन दुर्ग विजय सिंह देव ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान, जिला प्रभारी विनय कुमार लाल, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू , प्रदेश युवा मोरचा अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
वंदे मातरम की गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा राय कोटवार, मनोज नागेसिया, नवीन सिंह, संजय शर्मा, मोतीलाल सिंह, जगदीश साहू, अनूप प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, शिवनाथ मेहर, कमला कुमारी, रूकमणि देवी,रूनी कुमारी, राजेंद्र नायक, संजय पठान, उमेश जायसवाल, धीरेन प्रसाद, देवकी नंदन, नरेंद्र बड़ाइक,हरिशंकर साव, घनश्याम सिंह के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement