Advertisement
चापानलों की मरम्मत का दिया निर्देश
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष रंधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड में चल रही योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. बढ़ती गरमी को देखते हुए पेयजल समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. खराब पड़े चापानलों की सूची उपलब्ध […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष रंधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड में चल रही योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. बढ़ती गरमी को देखते हुए पेयजल समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
खराब पड़े चापानलों की सूची उपलब्ध कराते हुए सभी खराब चापानलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित रिपोर्ट जमा नहीं करने पर सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
14वें वित्त आयोग की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी. जानकारी दी गयी कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगा कर फोटो पहचान पत्र में रंगीन फोटो लगाने का काम किया जा रहा है. वैसे मतदाता, जिनके पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगा हुआ है, वह शिविर में आकर रंगीन फोटो लगवा सकते हैं. शिविर 22 अप्रैल तक चलेगा. वहीं जिले के सभी पंचायत सचिवालयों में 23 अप्रैल से रंगीन फोटो लगाने का काम किया जायेगा. इसके लिए मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ बंधन लौंग, सीओ प्रवीण कुमार सिंह के अलावा सभी विभागीय पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement